हरदी ग्राम में अवैध रूप से गांजे की खेती कर व्यवसाय करने वाला आरोपी गिरफ्तार, धारकुंडी थाना पुलिस की कार्यवाही

vindhyapatrika.com
2 Min Read

सतना – जिले के धारकुंडी थाना अंतर्गत हरदीग्राम में गांजे की खेती करने वाले आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी के कब्जे से 43 हजार रुपए कीमत के गांजे के हरे पेड़ जप्त कर आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

धारकुंडी थाना प्रभारी उपनिरीक्षक शैलेंद्र पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिन 14/11/24 को सउनि जी.पी. वर्मा को मुखविर व्दारा सूचना मिली कि ग्राम हर्दी के सौखीलाल कोल के घर के आँगन मे एवं घर के पीछे बाड़ी मे अवैध माँदक पदार्थ गांजा के हरे पेड़ व्यवसाय करने के लिये लगाया है मामले की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देशन पर सूचना तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु मुखविर के बताये स्थान ग्राम हर्दी मे हमराह पुलिस बल के पहुचे जहाँ एक व्यक्ति मिला जिससे नाम पता पूछा जिसने अपना नाम सौखीलाल कोल पिता जगतदेव कोल उम्र 70 वर्ष निवासी ग्राम हरदी थाना धारकुण्ड़ी जिला सतना बताया, जिसे विधिवत NDPS के प्रावधानो को ध्यान मे रखते हुये रेड़ कार्यवाही कर कुल 4 किलो 300 ग्राम गांजा के हरे पेड़ , पत्तियाँ, कलियाँ (फूल) घर के आँगन एवं घर के पीछे बाड़ी से जिसकी कीमत 43000/- रुपए है जिसे जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाकर थाना धारकुण्ड़ी में अपराध क्र. 108/24 धारा 8/20बी NDPS एक्ट का पंजीबद्ध कर गिरफ्तार सुदा आरोपी को न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है ।

*सराहनीय भूमिका:-*
उक्त कार्यवाही में उप nirikshak शैलेन्द्र पटेल थाना प्रभारी थाना धारकुण्ड़ी, सहायक उप निरीक्षक जी.पी. वर्मा, राकेश अहिरवार, प्र.आर. मुकेश सिंह, प्र.आर. अजय साकेत, आर. बृजेश पटेल, आर. रमाकान्त त्रिपाठी, आर. विकाश राजपूत की सराहनीय भूमिका रही है ।

Share This Article
Leave a comment