08 वर्षो से फरार 02 स्थायी वारंटियों को धारकुण्डी पुलिस ने किया गिरफतार,भेजा जेल

vindhyapatrika.com
1 Min Read

*सतना –* पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के ‍निर्देशन में तथा   अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) विक्रम सिंह  एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चित्रकूट रोहित राठौर के मार्गदर्शन में धारकुण्डी थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अभिषेक पाण्डेय द्वारा हमराह स्टाफ की मदद से थाना धारकुण्डी के अपराध क्रमांक 26/15 धारा 147,148,294,341,323,427,506बी,324 भादवि में विगत 08 वर्ष से फरार चल रहे स्थाई वारंटी रामकरण  सिंह  पिता  कामता  सिंह  निवासी प्रतापपुर थाना धारकुण्डी  तथा जीवनलाल सिंह  पिता कामता सिंह निवासी प्रतापपुर थाना धारकुण्डी जिला सतना म.प्र. को गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों को सतना न्यायालय पेश किया जहां से आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

*सराहनीय भूमिका*
  उक्त कार्यवाही में धारकुंडी थाना प्रभारी  उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, सउनि राकेश अहिरवार,प्रआर 833 मुकेश सिंह, प्र.आर. 344 अजय साकेत, आर.93 विकाश राजपूत,आर. 565 एवरन सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Share This Article
Leave a comment