सतना – जिले के सभापुर थाना क्षेत्र से 6 लाख रुपये कीमत के लोहे के पाइप चोरी किए जाने मामले के आरोपियों को पुलिस में गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।सभापुर थाना प्रभारी निरीक्षक रावेंद्र द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया की दिनांक 22.09.2024 को फरियादी रामभवन यादव द्वारा एक लिखित आवेदन पत्र देकर बताया की अनुमानित 06 लाख रुपये कीमत के 63 नग डक्टाईल लोहे की पाईप दिनांक 22.09.24 को 01.00 से 04.00 बजे के बीच ट्रक, हाईड्रा व जेसीबी के माध्यम से अज्ञात लोगों द्वारा कर लिया गया है सूचना पर अपराध क्रमांक 188/24 सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देशन में एवं अत्तिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) व एसडीओपी चित्रकूट के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सभापुर निरीक्षक रावेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपियों की पता तलास शुरु कर दी गयी और बीते कल दिनांक को मुखबिर सूचना पर मामले सदर के चार नफर आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गया मशरुका बरामद करते हुये घटना में प्रयुक्त वाहन ट्रक नंबर RJ02GC3743 तथा हाईड्रा का नंबर UP79T9693 तथा जेसीबी का नंबर UP9677614 जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 303(2) के तहत कार्यवाही करते हुए कार्यवाही करते हुये आरोपी फारूख खान पिता रूकदार खान उम्र 24 वर्ष निवासी तुलेडा थाना अलब्बर जिला अलबर राजस्थान, 2. हेम सिंह पिता बरक सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी नगलादीप थाना भोगांव जिला मैनपुरी उ.प्र. 3. सुत्री खान पिता इजराइल खान उम्र 30 वर्ष निवासी सुन्द्रावली धाना नगर जिला भरतपुर राजस्थान 4. दुर्गा प्रसाद कोरी पिता फकडिया कोरी उम्र 22 वर्ष निवासी भोजउली थाना रैपुरा जिला चित्रकूट उ.प्र. को न्यायालय पेश किया गया।
सराहनीय भूमिका
उक्त कार्यवाही में सभापुर थाना प्रभारी निरीक्षक रावेंद्र द्विवेदी, सउनि अरविंद सिंह, सउनि प्रभुनाथ तिवारी, प्र.आर. सुरेश सिंह, प्र. आर. बहादुर साकेत, आर. इष्टदेव दीक्षित, आर शहंशाह खान, आर. पप्पू यादव, आर. उपेंद्र सिंह, आर. प्रहलाद सिंह, आर. अमोद शर्मा, आर. जान्हवी द्विवेदी आर अमोल सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।